BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

सिंगर Vishwajeet Singh का कहना,बॉलीवुड में सफ़ल होने के लिए मेहनत एवं किस्मत दोनों ही बराबर का रोल प्ले करते हैं



 मनोरंजन । बॉलीवुड का क्रेज़ आजकल युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है।  बहुत से लोग ऐसे हैं जो बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते हैं।  जिनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ़ टाइम पास करते हैं एवं कुछ ऐसे हैं जो वाकई में टैलेंटेड हैं।  आज ऐसे ही एक टैलेंटेड सिंगर के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जिनका नाम है विश्वजीत सिंह Vishwajeet Singh ! जी हाँ,  @Vishwajeetsingh.music नामक यूज़रनेम से उनके इंस्टाग्राम पर 16 हज़ार से अधिक लोग उन्हें फ़ॉलो करते हैं।  साथ ही उनके ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर भी उनके देखने वालों की संख्या बहुत अधिक है।  


विश्वजीत सिंह (Vishwajeet Singh) का जन्म मध्य प्रदेश के जिला नर्मदापुरम के सोहागपुर में 16 जनवरी 1995 को हुआ। विश्वजीत को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। उन्होंने बचपन से ही संगीत को सीखना शुरू किया और बहुत गुणी लोगों से तालीम प्राप्त की। विश्वजीत सिंह ( Vishwajeet Singh ) पढ़ने के साथ-साथ म्यूज़िक में अपनी ख़ास रूचि रखते हैं। विश्वजीत ने म्यूज़िक से मास्टर्स किया है और भविष्य में पीएचडी (Ph.D) भी म्यूज़िक से कर सकते हैं।


 आज विश्वजीत सिंह (Vishwajeet Singh) ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान ख़ास बात बताई कि अभी हाल ही में उन्होंने Zee Music Company का गाना जो Lost मूवी का है, उस गाने पर रील बनाई है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से ZEE5 की टीम ने उनसे कॉन्टैक्ट किया और उनसे उनके सॉन्ग पर रील बनाने को कहा और कहा कि उनके द्वारा बनाई गई रील को वह ज़ी5 के ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर फ़ीचर करेंगे।  जिसके बाद विश्वजीत ने बहुत ही बेहतरीन कॉन्टेंट बनाया जो कि लोगों को बेहद पसंद आया।  हज़ारों लोगों ने उनकी रील पर अपना रिएक्शन दिया। ऑडियंस की वाहवाही और कमैंट्स पाकर विश्वजीत गदगद हो गये।  

   आपको बता दें कि विश्वजीत सिंह (Vishwajeet Singh) बचपन से म्यूज़िक में बहुत रूचि रखते थे और  इससे पहले भी वह यूट्यूब के माध्यम से कई ऑफिशल्स सॉन्ग एंड कवर बना चुके हैं। उनका कहना है की आने वाले समय में बहुत जल्द वह कुछ ऑफ़िशियल गानों के साथ नज़र आने वाले हैं, जिसमें किसान २.० नामक सॉन्ग मुख्य रहने वाला है।  साथ ही उनके दूसरे सॉन्ग के म्यूज़िक पर काम चल रहा है जिसका नाम भोले है सब २.० रहने वाला है।  इससे पहले उनके द्वारा बनाया गया भगवान शंकर पर बेस्ड सॉन्ग 'भोले है सब' लोगों को काफ़ी पसंद आया था जिसे उनके ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।  विश्वजीत सिंह (Vishwajeet Singh) ने मीडिया को  बताया कि इन सब के साथ उनकी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कई प्लानिंग्स चल रहीं हैं जो बहुत जल्द सामने आएँगी।  विश्वजीत का कहना है कि मेहनत यदि सच्चे दिल से की जाये तो सफ़लता अवश्य मिलती है, फिर चाहे क्षेत्र बॉलीवुड हो या कोई अन्य।

« PREV
NEXT »