BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ नगर परिषद ने नगर में भ्रमण कर चला रही स्वच्छ्ता पखवाडा,नगर को मिलेगा हर समस्या से निदान,वार्ड एक से हुई शुरूआत




 राजगढ़(धार)। समस्याओं के निराकरण के लिए नगर परिषद राजगढ़ ने सोमवार से वार्डवार शिविर लगाने  की शुरूआत की। इसके तहत पहले दिन सोमवार को वार्ड क्रमांक एक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित पार्षदों का दल नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सवेरा महेष जायसवाल के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक एक में पहुंचा। यहां पर वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं बताई, जिनका तत्काल मौके पर निराकरण कराने का प्रयास किया गया। उपाध्यक्ष श्री दीपक जैन ने बताया कि सुबह से ही पार्षदों का दल जिनमें पार्षद श्रीमती पवित्रा निलेष सिंगार, पार्षद प्रतिनिधि श्री भरत सिंगार, श्री बलराम मकवाना, श्री यषवंत जैन गुरु व श्री राजेष गुंडिया वार्ड में पहुंचे। यहां पर नाली से पानी की निकासी की परेषानी बताने पर तत्काल सफाई मित्रों की मदद से नाली को साफ कराते हुए उसमें पड़े हुए बड़े-बड़े पत्थरों व गाद को निकलवाया गया। इससे अब पानी सुगमता से आगे की ओर बहने लगा हैं। इसके अलावा भी कई समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर सीएमओ श्रीमती देवबलाल पिपलोनिया, उपयंत्री अनुराधा डामोर, सहायक श्री राजकुमार ठाकुर, सफाई निरीक्षक श्री सुरेश चंद्र पाठक आदि उपस्थित थे। मंगलवार को वार्ड क्रमांक दो में दल पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करेगा।

« PREV
NEXT »