BREAKING NEWS
latest



 

नई युवा नीति लांच का युवा महापंचायत का सीधा प्रसारण दिखाया गया

 


  राजगढ़ (धार)। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ़ (धार) में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार युथ महापंचायत का सीधा प्रसारण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एल.एस. अलावा एवं युवा नीति प्रभारी प्रो. आर.के. जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 23/03/2023 को 12 बजे से उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा "युवा महापंचायत" का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल, में किया जा रहा इसका सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से महाविद्यालय में दिखाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टॉफ, प्रो. सरिता जैन, प्रो. आर. के. जैन, जनभागीदारी प्रभारी डॉ.आई.एस. डावर,मोहन डावर,महेन्द्र अलावा, रामेश्वर वसुनिया,दिपेश डांगी,कमलेश चौहान,अजय राठौर, विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अनेक सुझावों के पश्चात नई युवा नीति लांच की गई।

« PREV
NEXT »