राजगढ़ (धार)। स्थानीय नगर के ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया।समिति के सदस्यों द्वारा शाला में ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य एवम गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
इस समारोह में शामिल सरदारपुर न्यायालय के प्रथम जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री निरंजन कुमार पंचाल द्वितीय जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री राधा किशन मालवीय तथा प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रकाश जी केरकुट्टा साथ ही आभिभाषक संघ के तहसील अध्यक्ष श्री बीजे उपाध्याय और एडवोकेट श्री प्रवीण शर्मा,श्रीमती हेम लता देवड़ा की उपस्थिति में शाला के छात्रों को अभिभावकों को विधिक सहायता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में प्राचार्य हक्कीमुद्दीन हैदरी ने छात्रों को संबोधित किया। स्कूल प्रशासक श्री वैद्य ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।