राजगढ़(धार) म.प्र.। झारखंड स्थित सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध दर्ज कराते हुए एवं समाजजनों को इस अभियान से जोड़ने के लिए राजगढ़ में पोस्ट कार्ड लेखन अभियान की शुरूआत हुई। यह शुरूआत रविवार को श्री सम्मेद शिखर युवा मंच ने की। इसके तहत रविवार को करीब 1 हजार से अधिक पोस्ट कार्ड का वितरण करते हुए उसके साथ पोस्ट कार्ड पर लिखे जाने वाले संदेश का प्रिंट भी समाजजनों को दिए गए।
मंच के दीपक जैन ने बताया कि जल्द ही आसपास बसे समाज के अन्य सदस्यों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा। दीपक जैन ने बताया कि तीन थुई अध्यक्ष मणिलाल खजांची, चारथुई अध्यक्ष मनोहर काग्रेसा एवं स्थानक अध्यक्ष नरेंद्र मूणत की उपस्थिति में पोस्ट कार्ड वितरित किए गए।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय सम्मेद शिखर युवा मंच एवं नवरत्न परिवार के माध्यम से इस अभियान को पूरे देश भर में चलाया जाएगा। मंच के सदस्य बताते हैं कि पोस्ट कार्ड के को सोशल मीडिया पर लेखन के बाद वायरल करने की अपील भी की। रविवार की इस मुहिम में मंच के विनय भंडारी, कीर्ति भंडारी, प्रणय भंडारी,अक्षय भंडारी, अंकुश भंडारी,आदेश कोठारी, संकेत छजलानी,पंकज मामा,पिंटू जैन, नयन जैन,हेमंत वागरेचा,पंकज मामा,आशीष चत्तर आदि का विशेष योगदान रहा । राजगढ़ में ही करीब 300 से अधिक कार्ड का वितरण किया जाना शेष है। नवरत्न परिवार के जिलाध्यक्ष चिंटू चैहान ने बताया कि इस अभियान से समाज के हर व्यक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।