सरदारपुर (धार)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी, वीर योध्दा टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर रविवार को सरदारपुर मे पंचमुखी चैराहा पर स्थित प्रतिमा पर विधायक प्रताप ग्रेवाल, जनप्रतिनिधीयो, समाजजनो द्वारा पूजन अर्चन कर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया।
भील समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति के पदाधिकारी रणछोड मेडा एवं भारतसिंह खराडी ने बताया कि विधायक कार्यालय सरदारपुर पर महाराणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन मध्यप्रदेश द्वारा 18 दिसंबर को राजगढ के उदय पेलेस मेरिज गार्डन मे आयोजित भील समाज के युवक-युवती परिचय सम्मलेन का पोस्टर जारी किया गया। युवक-युवती परिचय सम्मेलन के संबंध मे दिनांक 06 दिसंबर 2022, मंगलवार को दोपहर 2 बजे मांगलिक भवन सरदारपुर मे आवश्यक बैठक रखी गई है, जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर आयोजन से संबंधित जिम्मेदारिया दी जाएगी।
इस दौरान न.प. अध्यक्ष महेश भाबर, कैलाश भूरिया, पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, अंसार खान, अजय जायसवाल, अंतरसिंह फुलवारे, बाबुलाल मावी, बालुसिंह बारिया, बाबुलाल मेडा, पीरू मकवाना, धन्ना डामर, हीरू भूरिया, छगनलाल मकवाना, आत्माराम सिंगार, दिनेश चोधरी, रतनलाल पडियार, सरदार डामर, सुनील डावर, मांगीलाल डामर, पीरूलाल कटारा, बाबुलाल औसारी, प्रभु सिंगार, प्रकाश परमार, दिलीप भुरिया, ओमप्रकाश ताड, केकडिया डामोर, देवकरण यादव, बबलु सोनेर, नरेन्द्र पारगी, संजय औसारी, पुरालाल चैधरी, वागु वसुनिया, जितेन्द्र वसुनिया, पप्पु चोधरी, चैनसिंह भाभर, राजेसिंह भुरिया आदि उपस्थित रहे।