राजगढ़(धार)। राजगढ नगर मे कोरोना काल मे दिवंगत जनसेवको स्वः रमेशचन्द्र शर्मा, स्वः सुरेशचन्द्र जायसवाल, स्वः कैलाश शर्मा, स्वः बाबुलाल तुफान, स्वः छगनलाल राठौड, स्वः दिलीप भण्डारी की पुण्य स्मृति मे शनिवार को आईजी विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कल राजगढ मे धीरज हाॅस्पिटल बड़ौदा (गुजरात) के सहयोग से सद्भावना मंच राजगढ द्वारा आयोजित दो दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्व रोग जांच एवं निदान शिविर का शुभारंभ परम पूज्य संत 108 श्री महात्यागी सेवादासजी महाराज एवं परम पूज्य संत 108 श्री महात्यागी नारायणदासजी महाराज के करकमलो से हुआ। क्षेत्रीय विधायक एवं सद्भावना मंच के संयोजक प्रताप ग्रेवाल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, महेश जायसवाल, मनीष चाईस, मुकेश माहेश्वरी आदि द्वारा दिवंगत जनसेवको के चित्र पर पूजन अर्चन, माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।
विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं सदस्यो द्वारा गुरूजनो का साफा बांधकर, शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल मे राजगढ नगर सहित क्षेत्र मे मानव सेवा के कार्य करने वाली संस्था याराना ग्रुप, राजगढ नगर सेवा समिति, सेवा भारती परिवार, अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ, प्रायवेट डाॅक्टर एसोसिएशन, शनि शीतला सेवा समिति, महावीर सेवा संस्था, राज ऋषभ ग्रुप, प्रेस क्लब राजगढ, मुबारिक खान आदि का भी परम पूज्य संत 108 श्री महात्यागी सेवादासजी महाराज, विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं सद्भावना मंच के सदस्यो द्वारा शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान किया गया।
शिविर के प्रथम दिवस पर लगभग 700 पंजीयन हुए एवं 1200 ओपीडी रही जिनका डाॅक्टरो द्वारा परीक्षण कर दवाई एवं मागदर्शन दिया गया। 20 नवंबर को भी प्रातः 9 बजे शिविर प्रारंभ हो जाएगा। शिविर के प्रथम दिन आईजी विद्यापीट के शिक्षकगणो एवं विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया।
इस दौरान आईजी विद्यापीठ के अध्यक्ष भीमालाल चैधरी, वरिष्ठ समाजसेवी बाबुलाल चैधरी, उपाध्यक्ष नारायण गेहलोत, शिक्षा समिति अध्यक्ष जगदीश राठौड, डाॅ. मुन्नालाल भायल, आईजी विद्यापीठ प्राचार्य एनडी पाटीदार, पुष्पेन्द्र बना, गोविन्द पाटीदार, रमेश जैन, नरसिंह हामड, रतनलाल पडियार, अंसार खान, आशीष शर्मा, पंकज राठौड, नितीन शर्मा, प्रवीण गुरू, विकास कांग्रेसा, रितेश गुरू, सिध्दार्थ जायसवाल, अमरसिंह गुण्डिया, भारत सिंगार, मोहित तुफान, जीवन धाकड, धीरज पाटीदार, विष्णु चैधरी, देवकरण यादव, मोहित जाट, गोविन्द कुमावत, भारत देवडा, शिवांग ग्रेवाल, तुषार गौराना, दीपक भाबर आदि उपस्थित रहे।