इंदौर । हमारे जीवन में शिक्षक का बहुत ही बड़ा स्थान है। एक शिक्षक के लिए एक विद्यार्थी कोरे कागज की तरह होता है। जिसमें को किसी भी प्रकार से ढाल सकता है। एक शिक्षक के परिश्रम के द्वारा ही हममें से कई लोग वकील, डॉक्टर,अधिकारी या सैनिक या कोई वैज्ञानिक बनता है। शिक्षक हमेशा अपने अंदर की क्रोध और घृणा को किनारे कर सहनशीलता और अच्छे व्यवहार के माध्यम से हमारे जीवन में मार्गदर्शन करते हैं । शिक्षक को एक ईश्वर की भांति ही माना गया है। उनका पद हमेशा आदरणीय है। इसलिए हम इतना जरूर कर सकते हैं कि हम उनका सम्मान करें। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए समाज, राष्ट्र में चौथा स्तंभ कहे जाने वाले कलम कार हेमंत जैन द्वारा आगामी 20 नवंबर को मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर स्थित जाल सभागार ( कंचन बाग ) में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलपति डॉक्टर रेणु जैन की उपस्थिति व समाज के कर्णधार श्री गजेंद्र जैन,श्री गौतम जी जैन,श्री हेमचंद झंझरी,श्री धीरेंद्र कासलीवाल,श्री अशोक बड़जात्या, श्री महेंद्र बड़जात्या,श्री संदीप जैन,श्री महेंद्र जैन,इंदौर प्रेस क्लब श्री अरविंद तिवारी सहित इंदौर शहर के श्रेष्ठी जनों की उपस्थिति में हमारे जैन समाज की गौरव पंडित श्री रतन लाल जी शास्त्री,पंडित श्री रमेश चंद्र जी बांझाल, श्री जिनेश जी मलैया, डॉ अनुपम जैन, पंडित श्री जय सेन जैन, प्रोफेसर एस. के. बंडी, डॉक्टर संजीव सराफ, डॉ रजनी जैन, डॉ सुशीला सालगिया,डॉक्टर प्रगति जैन, श्री संतोष जैन, डॉ अर्पण जैन, डॉक्टर संजय जैन,डॉ रजनी जैन, डॉक्टर संगीता विनायका,श्री राजेंद्र जैन,डॉक्टर पूजा जैन,डॉक्टर समता जैन,डॉ रेखा जैन, डॉ शोभा जैन, डॉक्टर संगीता जैन, आदि जीवन की सफलता के सूत्रधार शिक्षकों का शिक्षक अलंकरण समारोह में सम्मान किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठजनों ने अपने विचार व्यक्त किए एवं आयोजन की सराहना की।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...