राजगढ़ (धार) : राजगढ़ नगर के राजपूत मोहल्ले में बाबा श्याम के जन्म दिवस पर भव्य श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया । आयोजन रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ हो कर अलसुबह तक चलता रहा। इस आयोजन में भोपाल से प्रसिद्ध गायिका जया कृष्णा प्रिया ने बांस की बांसुरी पर कानु घणो ईतरावे, जन्म दिन बाबा का,गरबा आदि भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जिसमें भक्त अपने आप को रोक नहीं पाये ओर जम कर नाचे । वही बोला से जीवन पटेल,सुरज कुमावत मंडी वाले,शुशिल बैरागी,रतलाम से जितु दोहरा आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी। वही भव्य बाबा का दरबार सजाया गया।अलसुबह तक चले इस आयोजन में युवा वर्ग एक जैसे कुर्ते पजामें पहने आकर्षण का केंद्र थे । वही आयोजन में सभी का सहयोग मिला।
थाल में आया पैसा खुटपला गौशाला में देगे : वही श्याम परिवार के सभी सदस्यों ने इस आयोजन में सभी अच्छी पहल भी की जिसमें थाली में आये चढ़ावे को सरदारपुर तहसील के गौपाल गौ शाला में देगे ताकी गाय माता कि सेवा में सहयोग हो सके । कन्हैया (बाबा का श्रंगार करने वाला)ने बताया कि लगभग 4 हजार रुपए मिले जो की गाय की सेवा हेतु गौशाला में दिया जायेगा । जिससे गो माता की सेवा आयोजन के माध्यम से हो सके।