BREAKING NEWS
latest


 


आयोजित रामलीला राजगढ़ में प्रेस क्लब राजगढ़ ने लिया आरती का लाभ



 राजगढ़(धार)। पांच दिनो से नगर राजगढ़ के किला मैदान में रामलीला आयोजित हो रही है, जिसका दर्शक भरपूर आंनद के साथ अपनी संस्कृति से भी जुड़ रहे है, इसी कड़ी में  दिनांक 24/11/2022 गुरुवार  को रामायण एवं रामलीला की आरती का लाभ प्रेस क्लब को प्राप्त हुआ।

   जहा प्रेस क्लब के संरक्षक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल सोनी ने भगवान राम के आदर्श पर कई बात रखी साथ राजगढ़ वासियों रामलीला से जुड़े कलाकार की संभवत मदद करने की बात कही ओर सोनी ने उनकी ओर से एक कट्टा चावल कलाकारों को दिया। साथ प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक जैन ने राम जी के आदर्श के बारे में बताया ओर साथ ही मण्डली के एक सूरदास कलाकार की कला को सलाम किया  इसके साथ प्रेस क्लब की ओर से प्रेस कल्ब अध्यक्ष दीपक जैन ने 1100 रुपए की नगद राशि भेट की ओर इक्कीस किलो आटा एवं 5 किलो तुवर की दाल देने की बात कहीं ।

 इस आरती में प्रेस क्लब के विक्रम चावड़ा , दीपक  प्रजापत , सुंदर हाड़ा , समुंदर राजपूत , विशेष सिंह राजपूत आदि पत्रकारण उपस्थित थे।

« PREV
NEXT »