BREAKING NEWS
latest

राजगढ़ : नगर परिषद ने 10 स्वच्छता चेंपियन का स्वागत कर प्रमाण पत्र प्रदान किये



 राजगढ़ (धार)। नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा बुधवार को शासन निर्देशनुसार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी देवबाला पिप्लोनिया के निर्देश अनुसार राजगढ़ नगर के 10 स्वच्छता चेंपियनो का स्वागत कर प्रमाण पत्र प्रदान किये गए स्वच्छता की गतिविधियों में स्वच्छता ब्रांड ऍमबेस्टर सुशिल कुमार जैन द्वारा मानस कार्वेंट स्कूल में अनेको  गतिविधिया कराई जाती है साथ ही साथ उनके द्वारा नगर के वार्डो में भ्रमण कर रहवासियों को गिला सूखा कचरा अलग अलग करने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने अपने घरो से निकलने वाले कचरे का अपने घर पर ही कम्पोस्ट करने हेतु प्रेरित करने हेतु कार्य किये जाते है साथ ही राहुल व्यास द्वारा स्कूल के बच्चो से स्वच्छता सम्बंधि गतिविधि में मिट्टी के बीज गणेश (जिसमे पीओपी की प्रीतिमा का उपयोग ना हो ) जैसी कई गतिविधिया संचालित कर निकाय का सहयोग किया जाता सोहन पटेल 2021 ब्रांड एम्बेसडर ,किरण गहलोत,कविता   गहलोत,हिम्मत चौहान व वार्ड न 4 की महिला निर्मला खराड़ी,ममता शर्मा व लीला वसुनिया द्वारा भी वार्ड में गिला व सूखा कचरा अलग अलग करने हेतु रहवासियों को बताया जाता हे की कचरा अलग कर कर दे ।

  नगर परिषद् राजगढ़ द्वारा स्वछ वार्ड रेंकिंग कराइ गई जिसमे वार्ड न.04 सबसे स्वच्छ वार्ड पाया गया व वार्ड न.04 के रहवासियों द्वारा अपने ही घरो पर मटकों आदि में कम्पोस्ट खाद बनाया जाता हे निकाय के वाहन द्वारा वार्ड न.04 से सिर्फ घरेलु हानिकारक अपशिष्ट ही निकाय के कचरा वाहन में दिया जाता है, निकाय द्वारा वार्ड न.04 को आत्मनिर्भर वार्ड घोषित किया गया।

  निकाय द्वारा होटल ,रेस्टोरेंट, रहवासी संघ ,स्वच्छ कार्यालय ,स्वच्छ स्कुलो की रेंकिंग भी कराई गई है,जिसके परिणाम किसी कारण वश अभी घोषित नहीं किये जल्द ही निकाय द्वारा परिणाम घोषित कर सम्मानित किये जायेगे ।

   सुशिल कुमार जैन के द्वारा  टेक्नोलॉजी के अंतर्गत भी भाग लेकर उनके द्वारा घर से निकलने वाले वेस्ट से बेस्ट बनाए जाने हेतु एक प्रोजेक्ट तेयार कर निकाय को दिया गया जिसमे घरो से निकलने वाली खाली बोटल में पौधे व उसे सजावट किये जाने हेतु बताया गया हे साथ ही उनके द्वारा एक पर्यावरण से सम्बंधित प्रोजेक्ट तेयार किया गया ! स्वच्छता चैंपियन सम्मान के दोरान नगर परिषद् के लेखा पाल  सुरेन्द्र सिंह पवार ,स्वच्छता नोडल अधिकारी आराधना डामोर,अर्जुन चोयल,देवेन्द्र मालवीय,तिलक परिहार आदि कर्मचारी मोजूद रहे ।

« PREV
NEXT »