बड़ी खबर : हाल ही में एक विज्ञापन लॉन्च हुआ है जो निजी बैंक बताया जा रहा है । इस विज्ञापन में आमिर खान और उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी हैं। इस विज्ञापन में आमिर खान और कियारा आडवाणाी को नवविवाहित जोड़े के रूप में दिखाया गया है,लेकिन असल विवाद इस विज्ञापन में जो संदेश दिया गया है उसको लेकर आपत्ति जताई जा रही है।
विज्ञापन में शादी के बाद वधु आमिर खान को अपने घर ले जाती है। वहीं घर प्रवेश के दौरान वर पहला कदम रखता है। विज्ञापन में इसी को लेकर आपत्ति जताई है। बताया जा रहा है कि हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ इस विज्ञापन में चीजों को दिखाया गया है। इसके बाद से ही आमिर खान और कियारा आडवाणी की इंटरनेट पर आलोचना हो रही है।
इसी संबध में फ़िल्म अभिनेता आमिर खान को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की नसीहत दी है कि विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओ और हिन्दू रीति-रिवाजो को तोड़ -मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती है। फिल्म अभिनेता आमिर खान जी को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए।
विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 12, 2022
फिल्म अभिनेता #AamirKhan जी को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए। pic.twitter.com/f7zUSkTnrp