धार। धार संभाग की संभागीय बैठक (धार ,झाबुआ, अलीराजपुर) ,साथ ही साथ दशहरा मिलन समारोह जैन तीर्थ श्री मोहनखेड़ा जैन तीर्थ (Shri Mohankheda Jain Tirth) में आयोजित किया गया । इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, तीनों ईकाई पुरुष, महिला एवं युवा इकाई विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित रहे, और अपनी आगामी कार्य योजना पर चिंतन, मनन एवं कार्य संपादन पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि लखनलाल नागोरी, उद्योगपति, खंडवा संभाग प्रभारी एवम प्रदेश महामंत्री ,बैठक की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष विनोद बाफना, विशेष अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं धार संभाग प्रभारी महेश महेश्वरी , एवम कार्यकारी यूवा अध्यक्ष विकास डागा द्वारा की गई।
बैठक में सर्वप्रथम मां लक्ष्मी जी की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं उसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत राजगढ़ इकाई अध्यक्ष मनीष चाइस ,धार जिला अध्यक्ष विजय मेहता ,झाबुआ जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया ,अलीराजपुर जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता, द्वारा किया गया ।साथ ही साथ जिला महिला अध्यक्ष रेखा मेहता एवं झाबुआ जिला अध्यक्ष महिला सुनिता बाबेल, युवा इकाई झाबुआ अलीराजपुर पूर्वेश कटारिया, अनीश जैन द्वारा भी अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा वैश्य महासम्मेलन की आगामी कार्य योजना पर विशेष प्रकाश डाला गया। जिसमें जिला इकाई ,तहसील इकाई, का तुरंत गठन करना एवं वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्यों को प्रत्येक वैश्य बंधु तक पहुंचाना । साथ ही साथ हर वैश्य बन्धु की मदद करना आदि लक्ष्य तय किए गए । साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री जुटा कर मदद करना ।युवाओं को अधिक से अधिक सक्रिय बनाना एवं उनकी भागीदारी निश्चित करना । बैठक में प्रदेश मंत्री प्रकाश बाहेती खंडवा, उच्चाबलाल सोमानी, पूर्व जिला अध्यक्ष धार विठ्ठल गर्ग, जिला महामंत्री गोपाल गुप्ता, बबलू सकलेचा, प्रवीण सुराना, प्रेम सुगंधी, रत्नमाला सुगंधी, अंजू सोनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन धार जिला अध्यक्ष विजय मेहता द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन राजगढ़ इकाई अध्यक्ष मनीष चॉइस द्वारा किया गया।