BREAKING NEWS
latest



 

फुटबाॅल खिलाडी ज्योति चौहान का क्रोएशिया के लिए चयन देश के लिए गर्व की बात - विधायक प्रताप ग्रेवाल

 



    सरदारपुर(धार) । सरदारपुर स्पोर्ट्स क्लब की प्रतिभाशाली फुटबाॅल खिलाडी ज्योति चौहान का क्रोएशिया मे अंतराष्ट्रीय लीग के लिए चयन होने पर देश प्रेमी मित्र मण्डल द्वारा रविवार को बस स्टैण्ड सरदारपुर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पाण्डे, प्रमोदराज जैन एवं देश प्रेमी मित्र मण्डल के सदस्यो द्वारा खिलाडी ज्योति चौहान एवं उनके प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल का पुष्पमाला से स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि यह सरदारपुर सहित प्रदेश एवं देश के लिए एक बहुत गर्व की बात है कि अब सरदारपुर की इस बेटी का अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम होगा, ज्योति चयनित होने वाली भारत देश की एकमात्र फुटबाॅल खिलाडी है। साथ ही प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल के मार्गदर्शन मे अभी तक 600 स्टेट एवं 160 नेशनल फुटबाॅल खिलाडियो ने अपना परचम लहराते हुए सरदारपुर तहसील को गौरवान्वित किया है।


« PREV
NEXT »