BREAKING NEWS
latest



 

Dol Gyaras 2022 : राजगढ़ में डोल ग्यारस पर हर्षोल्लास से निकला चल समारोह

 


 राजगढ़(धार)। श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के अंर्तगत राजगढ़ नगर में एक साथ 13 मंदिरों में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। आयोजक श्री सनातन समाज राजगढ़ व संचालन चारभुजा युवा मंच द्वारा किया जा रहा है।

 इसके चलते मंगलवार को जलझूलनी ग्यारस के अवसर पर  सामूहिक झूले की यात्रा निकाली गई। इसमें 13 मंदिरों से आकर्षक झांकियां शामिल हुई । झूले में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक प्रतिमा विराजित की गई थी।  श्रद्धालुओं ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जैसे जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर आगवानी की।  झूले माताजी मंदिर पहुंचे। यहां सामूहिक आरती के पश्चात माहेश्वरी समाज की ओर महाप्रसादी वितरण की गई। पुनः झूले अपने-अपने मंदिरों में ले जाए गए। यात्रा संचालन श्री चारभुजा युवा मंच ने किया।

   श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के अंर्तगत विशाल वाहन रैली 8 सिंतबर गुरुवार को सायं 7 बजे पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन श्री माताजी मन्दिर से निकाली जाएगी।

« PREV
NEXT »