राजगढ़(धार)। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के अंतर्गत राजगढ़ नगर में एक साथ 13 मंदिरों में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन चल रहा है। श्रीमद् भागवत सप्ताह समापन धर्म यात्रा 10 सितंबर शनिवार को दोपहर 1 बजे पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर से निकलेगी। 10 सितंबर निकलने वाली धर्मयात्रा में बालीपुर धाम के परम् पूज्य योगेशजी महाराज सानिध्य प्राप्त होगा। आयोजक श्री सनातन समाज व संचालन चारभुजा युवा मंच राजगढ़ द्वारा धर्मयात्रा की तैयारी में जुटे हुए है।
नगर में पिछले 34 वर्षो से सनातन धर्म के सभी मंदिरों में एक साथ भादवा के महीने में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन होकर समापन पर धर्मयात्रा का आयोजन होता हैं। जिसमें जिले ही नहीं अपितु अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उसी क्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 3 सितंबर से शुरू हुआ जो 10 सितंबर को समापन होगा।
विशाल वाहन रैली 8 सिंतबर को : श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा सप्ताह के अंर्तगत विशाल वाहन रैली 8 सिंतबर गुरुवार को सायं 7 बजे पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन श्री माताजी मन्दिर से निकाली जाएगी जहां से राजगढ़ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन:पांच धाम एक मुकाम अति प्राचीन श्री माताजी मन्दिर पर समापन होंगी।
इन 13 मंदिरों में हो रहा कथा का वाचन : श्री गणपति अंबिका मंदिर (माताजी मंदिर) पर पं. हेमंत भारद्वाज, श्री चारभुजा मंदिर पर पं.मधुसूदन शर्मा किशनगढ़ देवसुरी राजस्थान वाले, श्री राम मंदिर सेन समाज पर पं मयंक शर्मा राजोद वाले, श्री राम मंदिर गवली समाज पर पं लखन शर्मा राजगढ़, श्री राम मंदिर (सरकारी मंदिर पर पं सुनील शर्मा भानगढ़ वाले, श्री राम मंदिर (दलपुरा) में पं. दीपक वैष्णव उज्जैन वाले, श्री आई माताजी मंदिर दलपुरा में पं प्रकाश शर्मा सोनगढ़ वाले श्री रामदेव मंदिर, श्री मंशा महादेव मंदिर मालीपुरा में पं. पवन शर्मा, श्री राम मंदिर राजपूत मोहल्ला में कृष्णकांत शर्मा छड़ावड़ वाले,लाल बाई फूलबाई मंदिर में पं.ओमप्रकाश शर्मा लाबरिया वाले,शिव मंदिर मंडी प्रांगण में पं.अखिलेश शर्मा, कंजरोटा वाले श्री राम मंदिर देववंशीय लोहार समाज मंदिर में पं. प्रवीण शर्मा द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है।
धर्मयात्रा के मुख्य आकर्षण : इस धर्मयात्रा में अनेक राज्यो से कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमें श्री लड्डू गोपाल जी की भव्य पालकी, श्याम दीवाने द्वारा बाबा खाटू श्याम का दरबार, बाबा भोले की बारात, हिसार (हरियाणा),भटिंडा पंजाब का सुप्रसिद्ध ग्रुप बैंड,सुप्रसिद्ध राजस्थानी लोक कला नृत्य ग्रुप उदयपुर,दक्षिण भारतीय अवतार ग्रुप केरल,प्रकाश बैंड बड़नगर, महाराष्ट्र का सुप्रसिद्ध लावणी नृत्य ग्रुप, राधा कृष्ण रासलीला ग्रुप मथुरा द्वारा प्रस्तुति,अफ्रीकन टीम द्वारा अचंभित करने वाली प्रस्तुति, वाह नई दिल्ली की सुप्रसिद्ध झांज पार्टी सहित फुल तोप,ढोल,ताशा,ऊँट हाथी,घोड़ा,शहनाई पार्टी,बम-बम रथ,न्यू जनता बैंड एवं अन्य कई कलाकार आकर्षक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति देंगे। सुप्रसिद्ध भजन सम्राट की प्रेरणा भटनागर भी अपनी प्रस्तुति देगी।