स्वतंत्रता मिले 75 वर्ष पूरे हो रहे है और देश आज़ादी का अमृत महोत्सव बना रहा है इस दौरान अलग-अलग दृश्य देखने को मिल रहे ऐसे में कुछ जगहों पर हर घर तिरंगा अभियान के रंग में पूरा देश तिरँगामय हो गया हो लेकिन कुछ बाते ऐसी भी है जिसमे समझाइश बेहद आवश्यक है क्योंकि तिरंगा हमारी शान है,हमारी बान है ओर ऐसे में भारत सरकार व राज्य सरकार बकायदा राष्ट्रीय ध्वज सहिंता का पालन करने व जागरूक करने करने के लिये तमाम कोशिश कर रही है लेकिन हर घर तिरंगा अभियान में कुछ बाते आपको ध्यान रखना बेहद आवश्यक है वरना आप मुसीबत में पड़ सकते है इसलिये हमारी बात सिर्फ इतनी सी है आप इस पढ़कर राष्ट्रीय ध्वज सहिंता को समझे और गलती को सुधारकर 75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्र ध्वज को उचित सम्मान देकर नियमों जाने और आप से कोई उल्लंघन न हो उससे बचे।
हम आपको ज्ञात दिलाते कि आप अपने घर अगर राष्ट्रीय ध्वज लगाए तो सीधे लगाए क्योकि हम देख रहे कई घरों व दुकानों बहार झुका हुआ राष्ट्रीय ध्वज है। वही वाहनों पर आप राष्ट्रीय ध्वज नही लगा सकते है क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज सहिंता अनुसार सर्वोच्च पद बैठे विशेष लोगो को ही इसको लगा सकते है। राष्ट्रीय ध्वज के साथ कोई अन्य ध्वज उससे ऊपर या उससे ऊँचा या उसके बराबर नही लगाया जा सकता है। इसलिये आप राष्ट्रीय ध्वज सहिंता को पूरा पढ़े और अपने राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बढ़ाए।
प्रमुख जगहों पर मानव श्रंखला बनाकर देशभक्ति के रंग में रंगा नगर: बड़े शहरों सहित छोटे नगरों में भी इस उत्सव की धूम देखते ही बन रही हैं। एक पखवाड़े से कार्यक्रमों का आयोजन आजादी अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत राजगढ़ नगर में शनिवार को पूरी तहसील की अब तक की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। स्वराज अमृत महोत्सव समिति ने वंदे मातरम मानव श्रृंखला हेतु एक पखवाड़े से तैयारियां की थी।
डाक विभाग ने रैली निकाली : राजगढ़ नगर की भारतीय डाक विभाग शाखा से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डाक विभाग ने रैली निकाली । जिसमे विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सम्मिलित हुए।
75 फिट ऊंचे मकान पर तिरंगा लहराया : स्वराज अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राजगढ़ नगर के मेन चौपाटी (भगवा चौक) पर बाबु भाई बोहरा ने अपने नवनिर्मित 75 फिट ऊंचे मकान पर 5 /7.5 फिट ऊंचे तिरंगे को लहराया ।
इस अवसर पर नगर के मुकेश यादव ,बाबू बोहरा ,हुसैन बोहरा,दीपक पटेल,तुषार यादव,आनंद सोनी,आकाश राठौड़,ओमप्रकाश परमार,संजय जोशी,बिट्टू मूणत,जितेंद्र बागड़िया,संदीप व्यास,महेश मकवाना,मनीष मकवाना,दीपक चौधरी,रोहित कुमावत,गोपाल कुमावत,दीपक,यादव,विकास पाटीदार मौजूद रहे। झंडावंदन के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और मिठाई खिला कर सभी का मुँह मीठा कराया गया ।