राजगढ़ (धार)। 75वें स्वराज अमृत महोत्सव के तहत राजगढ़ नगर की स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा स्वराज अमृत वाटिका का निर्माण पुलिस थाना परिसर राजगढ में किया गया, जिसमें नागरिको एवं अधिकारीयो के सहयोग से 100 से अधिक पौधा का विधिवत पुजन कर रोपण किया गया एवं नाम पट्टीका युक्त ट्रीगार्ड लगा कर परिवार द्वारा उन पौधो की देखभाल करने संकल्प लिया गया पश्चात समिति द्वारा उन्हे अभिनन्दन पत्र प्रदान किए गए।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल जी चैहान, एस.डी.ओ.पी. श्री रामसिह जी मेडा, सी.ई.ओ. श्री शेलेन्द्र जी शर्मा , धार विभाग कार्यवाह श्री ललीत जी कोठारी, थाना प्रभारी श्री ब्रजेष जी मालवीय थे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सोमेन्द्र सिंह जी राठौड (षेरगढ) द्वारा स्वतंत्रता से स्वराज्य की ओर विषय पर ओजस्वी उद्बोधन दिया गया । अतिथियो का स्वागत समिति के संरक्षक निर्मित जैन, बाबुलाल परवार, मनिष खाबिया, भॅवर मेहरा, पंकज बारोड, दिपक चैधरी ने किया कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्षन कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक पॅवार ने किया ।