राजगढ़(धार)। सद्भावना मंच राजगढ-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार पाॅचवे वर्ष भी भव्य माही झिर्णेश्वर बिलपत्र कलश शिव कावड यात्रा सोमवार को मंशा महादेव शंकर मंदिर मालीपुरा (राजगढ) से झिर्णेश्वर धाम तक निकाली गयी। जिसमे महिलाओ एवं बच्चो सहित हजारो की संख्या मे श्रध्दालु शामिल हुए। कावड यात्रा सुबह 11.30 बजे भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर प्रारंभ हुई, विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, पार्षद गोविंद पाटीदार आदि कावड, ज्योत एवं धर्म ध्वजा उठाकर सबसे आगे चल रहे थे। श्रध्दालु जय भोलेनाथ, जय झिर्णेश्वर के जयद्योश लगा रहे थे एवं हाथो मे तिरंगा एवं धर्म ध्वजा उठाकर चल रहे थे। कावड यात्रा मे बालीपुर धाम के गुरूदेव श्रीश्री 1008 योगेशजी महाराज, बाण्डीखाली धाम के कैलाशगिरीजी महाराज भी शामिल होकर भक्तो को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।
कावड यात्रा तीन बत्ती चैराहा, लाल दरवाजा, चबुतरा चैक, टाॅकिज वाली गली, लाल दरवाजा, चबुतरा चैक, लोहार मंदिर वाली गली, तिलक मार्ग, मैन चैपाटी, पुराना बस स्टैण्ड से सरदारपुर मे माही नदी, सरदारपुरा चैपाटी, पंचमुखी चैराहा, बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार होते हुए झिर्णेश्वर धाम पर पहुंची जहां पर माही नदी के जल से जलाभिषेक किया गया, श्रृध्दालुओ द्वारा भगवान झिर्णेश्वर को बिलपत्र अर्पित किए गए एवं महाआरती कर महाप्रसादी वितरीत की गई, साथ ही अभिमंत्रित 5100 रूद्राक्ष का वितरण संतो द्वारा किया गया। कावड यात्रा का राजगढ एवं सरदारपुर मे विभीन्न सामाजिक, धार्मिक अन्य मंचो द्वारा विभीन्न प्रमुख मार्गो एवं चौराहो पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, संतगणो एवं विधायक प्रताप ग्रेवाल का साफा बांधकर एवं साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया तथा कई स्थानो पर श्रृध्दालुओ के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान रघुनंदन शर्मा, महेश जायसवाल, अजय जायसवाल, दिनेश बैरागी, दिनेश परमार, हरिओम द्विवेदी, संजय जायसवाल, ब्रजेश ग्रेवाल, बलराम यादव, दीपक जैन, कालु यादव, भारत सिंगार, शंकर मामा, संजय ठाकुर, भादरसिंह सिसोदिया, बगदीराम सिंगार, मांगीलाल डामर, धीरज पाटीदार, नरेंद्र पारगी, तुषार गोराना आदि श्रृध्दालु उपस्थित थे।