BREAKING NEWS
latest


 


कावड़ में भोले की भक्ति के साथ नजर आएगी देशभक्ति, सद्भावना मंच की कावड़ यात्रा में भक्त तिरंगा लेकर होंगे शामिल, जगह-जगह होगा स्वागत-वंदन-अभिनंदन

 

 

 राजगढ़ (धार)। सद्भावना मंच राजगढ़-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजगढ़ नगर के मालीपुरा स्थित श्री शंकर मंदिर से सोमवार को झीर्णेष्वर धाम तक कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन का यह पांचवा वर्ष है। यात्रा में शामिल श्रद्धालु महादेव को बिल्वपत्र अर्पित करेंगे। इसके बाद षिवभक्तों को झीर्णेश्वर धाम पर महाआरती के बाद पंडित सुभाष शर्मा द्वारा अभिमंत्रित 5100 रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। 

 बड़ी बात यह है कि इस कांवड़ के यात्रा के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने का संदेश भी दिया जाएगा। इस दौरान कावंड़ में शामिल भक्तों को देश का झंडा भी दिया जाएगा ताकि उनके माध्यम से हर घर यह संदेश पहुंच जाए कि देश की आजादी के 75वें वर्ष के इस सुनहरे अवसर पर हर घर पर तिरंगा लहराया जाना चाहिए।



  राजगढ नगर परिषद अध्यक्ष एवं सद्भावना मंच के भंवरसिंह बारोड़ ने बताया कि कावड़ यात्रा मे बालीपुर धाम के गुरूदेव योगेशजी महाराज, पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर राजगढ़ के ज्योतिषाचार्यश्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज, बांडीखाली धाम के गुरूदेव कैलाशगिरीजी महाराज सानिध्य देंगे। कावड़ यात्रा के संयोजक क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल हैं। उन्होंने बताया मालीपुरा स्थित शंकर मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर ब्राम्हण मोहल्ला, तीन बत्ती चौराहा, टॉकिज वाली गली, लाल दरवाजा, चबुतरा चौक, लोहार मंदिर वाली गली, सुभाष मार्ग, तिलक मार्ग, मैन चौपाटी, राजेन्द्र द्वार, पुराना बस स्टैण्ड, मण्डी रोड होते हुए सरदारपुर में पहुंचेगी। इसके बाद सरदारपुर मे माही नदी, सरदारपुरा चौपाटी, पंचमुखी चौराहा, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, भोपावर रोड, फोरलेन चौकडी  से झिर्णेश्वर धाम पर पहुंचकर महादेव का अभिषेक कर महाआरती की जाएगी। इसके बाद महाप्रसादी वितरित की जाएगी। कांवड़ यात्रा को लेकर रघुनंदन शर्मा, अजय जायसवाल, गोविंद पाटीदार, देवीलाल भिड़ोदिया, अमरसिंह, बालूसिंह बारिया, भारत सिंगार, भादरसिंह सिसोदिया, महेष जायसवाल मांगीलाल डामोर, शंकर बैरागी मामा, राजेष यादव आदि यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं।

जगह-जगह होगा स्वागत

 बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा का राजगढ़ सहित सरदारपुर में भी बेहतरीन स्वागत होगा। जगह-जगह भक्तों के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था भी की गई हैं। अलग-अलग मंचों द्वारा स्वागत-वंदन-अभिनंदन किया जाएगा।

« PREV
NEXT »