राजगढ़ नगर में श्रावण मास के इस पवित्र अंतिम श्रावण सोमवार 8 अगस्त को भूत भावन भगवान चंद्रमौलेश्वर महादेव की शाही शंकर सवारी सायं 5 बजे श्री राम सरकारी मंदिर तीन बत्ती चौराहे से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः श्री राम मंदिर पर सवारी का समापन होगा। जहां बाबा की महाआरती आरती और उसके पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
साथ ही बाबा का भव्य स्वागत वंदन अवश्य करें शाही सवारी के आकर्षण के केंद्र महाकालेश्वर टोली, नासिक ढोल ,राधा कृष्ण एवं शिव पार्वती नृत्य पार्टी, कच्छी घोड़ी, डीजे बैंड और बाबा शाही पालकी ( दलपुरा की टोली ) और बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव सुसज्जित रथ पर विराजमान होंगे।