राजगढ़(धार)। राजगढ़ सामाजिक समरसता मंच व रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत मित्र मंडल की ओर से विगत 8 वर्षों से राधा कृष्ण द्वार पर झंडा वंदन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 75 बस अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक समरसता मंच के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने निश्चित किया कि दिव्यांग से झंडा वंदन करवाई जाए।
झंडा वंदन के मुख्य अतिथि दिव्यांग ठाकुर कुबेर सिंह जी पवार,दिनेश सिंह बारोड,गोपाल निनामा रिंगनोद रहे ।
देशभर में जहां प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,सांसद,मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा वंदन कर रहे थे। वहीं मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ में समाजिक समरसता मंच ने नई पहल की है। यहां पर ने झंडा वंदन करने के लिए दिव्यांग को चीफ गेस्ट बनाकर आमंत्रित किया। दिव्यांग ने इसमें शान से तिरंगा फहराया। मुख्य अतिथि कुबेर सिंह जी पवार,दिनेश सीजी बारोड गोपाल निनामा रिंगनोद के हाथों से हुआ ।
आयोजक रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि जहाँ पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव बना रहो तो दिव्यांग को भी इस महोत्सव का साक्षी बनना चाहिए।