प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया, जहां उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के साथ बातचीत की थी और उन्हें तिरंगा दिया था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है। #HarGharTiranga"
हर भारतीय का तिरंगे से खास रिश्ता है। आज मैंने युवा मित्रों को तिरंगा दिया। उनके चेहरे की मुस्कान सब कुछ कह देती है!
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है। #HarGharTiranga https://t.co/57iMw5L6xd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2022
Every Indian has a special bond with the Tiranga. Gave the Tiranga to my young friends earlier today. The smile on their faces says it all! pic.twitter.com/I7cKCJYeg6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2022