राजगढ़ (धार)। क्षत्रिय राठौड़ समाज राजगढ़ द्वारा वीर दुर्गादासजी की 384 वी जयंती मनाई गई । समाजजनों द्वारा वीर दुर्गादासजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम राठौड़ धर्मशाला में किया गया ।
साथ ही नवीन क्षत्रिय राठौड़ नवयुवक परिषद का गठन किया गया । जिसमें पंकज छगनलाल राठौड़ निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए व उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक राठौड़ व श्रवण राठौड़ को मनोनीत किया गया ।रवि राठौड़ मनीष राठौड़ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । मिडिया प्रभारी अभिषेक राठौड़ , अक्षय राठौड़ को नियुक्त किया ।