BREAKING NEWS
latest


 


क्षत्रिय राठौड़ समाज ने मनाई दुर्गादास जी की 384 वी जयंती, हुआ क्षत्रिय राठौड़ नवयुवक परिषद का गठन


 


  राजगढ़ (धार)। क्षत्रिय राठौड़ समाज राजगढ़  द्वारा वीर दुर्गादासजी की 384 वी जयंती मनाई गई । समाजजनों द्वारा वीर दुर्गादासजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम राठौड़ धर्मशाला में किया गया ।

   साथ ही नवीन क्षत्रिय राठौड़ नवयुवक परिषद का गठन किया गया । जिसमें पंकज छगनलाल राठौड़ निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए  व उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक राठौड़ व श्रवण राठौड़ को मनोनीत किया गया ।रवि राठौड़ मनीष राठौड़ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । मिडिया प्रभारी अभिषेक राठौड़ , अक्षय राठौड़ को नियुक्त किया ।

« PREV
NEXT »