राजगढ़(धार) । आजादी का अमृत महोत्सव समिति राजगढ़ द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में तीन मातृशक्ति सहित कुल 75 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें शिविर के मुख्य अतिथि मोहनखेड़ा पेढ़ी के ट्रस्टी सुजानमल सेठ,वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र जैन,जिला ब्लड बैंक प्रभारी अनिल वर्मा थे।
कार्यक्रम में अभिषेक माहेश्वरी, अभिषेक पवार,श्रवण राठौड़, गौरव सराफ, कंकू बारोड,मनोज गोस्वामी, भूपेंद्र राठौड़,सुजीत ठाकुर, सुनील बाफना, अनिल वर्मा ,अशोक बर्फा आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोहन पटेल द्वारा किया गया। आगामी उक्त कार्यक्रमों की जानकारी समिति के संयोजक निर्मित जैन द्वारा दी गई व आभार तुषार यादव जाना माना गया। उक्त जानकारी अक्षय राठौड़ द्वारा दी गयी।