BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

News,Azadi Ke Amrit Festival,Teachers Seminar,
 

 

 राजगढ़(धार)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनाँक 6 अगस्त शाम उदय पैलेस में हुए शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के शुरुआत में माता सरस्वती व भारत माता के चित्र को माल्यार्पण अतिथि द्वारा किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी  प्रमोद कुमार माथुर ने की वही कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दीदी श्री मति अमृता  भावसार थे। 

  वक्ता भावसार ने बोधकथा द्वारा भारत माता व भारत की स्वाधीनता के महत्व को बतलाया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, चरक, चाणक्य, वाल्मीकि जैसे शिक्षकों के उदाहरण से शिक्षक की महत्ता व देश निर्माण में उनकी भूमिका को प्रकाशित किया।

 कार्यक्रम का संचालन नीलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी मनीष चौबे थे, उन्होंने एकल गीत भी लिया। कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय गान भी गाया गया। समिति के शिक्षक मुकेश जी सक्सेना ने संगोष्ठी में पधारे सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया|

« PREV
NEXT »