राजगढ़ (धार)। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में आज दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के षष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वर म सा की 12 वीं पुण्यतिथि पूजा अर्चना के साथ मनाई गई ।
इस अवसर पर साध्वी श्री हर्षवर्धना श्रीजी म सा ,तीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ व मुम्बई से राजेश जी फ़ागनिया,अरविंद जैन ,सहप्रबन्धक प्रीतेश जैन, आनंदीलाल धारीवाल, महेंद्र जैन आदि ने आचार्य श्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु कामना कर श्रद्धांजलि अर्पित की।