राजगढ़(धार)। प्रसिध्द प्राचीन तीर्थ श्री नरसिंह देवला तीर्थ ट्रस्ट मण्डल के कार्यकारिणी पदाधिकारियो का मनोनयन हुआ। ट्रस्टी निलेश सोनी ने बताया कि सर्व सम्म्मति से श्री हर्षवर्धनसिंहजी दत्तीगांव को ट्रस्ट मण्डल का अध्यक्ष व डॉ बलबहादुरसिंह जी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। सभी ने बधाई देते हुए श्री दत्तीगांवजी व डा बलबहादुरसिंहजी का स्वागत किया।
प्राचीन तीर्थ के जीर्णोद्धार का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। प्रदेश सहित दूर दूर से व विशेष गुजरात से श्रद्धालु दर्शनार्थ तीर्थ पर आते है।