राजगढ़(धार)। श्री राजेन्द्र सूरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर-राजगढ में वृक्षारोपण महाअभियान,आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हरियाली अमावस्या के दिन प्राचार्य प्रो एल एस अलावा एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं आजादी के अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो सरिता जैन के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया।
महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ के प्रो आर के जैन,डा डी एस मुजाल्दा,डा सपना कासलीवाल,डा स्नेहलता सिंह,प्रो सुरेन्द्र रावत,,श्रीमोहश सिंह डावर ,श्री महेन्द्र अलावा,दीपेश डांगी महेश उपाध्याय, बिंदु गोखले,मेरु खपेड , इंदरसिंह आदि उपस्थित रहे।