सद्भावना मंच राजगढ-सरदारपुर द्वारा प्रतिवर्ष शंकर मंदिर मालीपुरा, राजगढ से झिर्णेश्वर धाम तक निकलने वाली कावड यात्रा के संबंध मे बुधवार को नगर परिषद् राजगढ मे आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमे दिनांक 08 अगस्त, सोमवार को माही झिर्णेश्वर बिलपत्र कलश कावड यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया, आयोजन का यह पाॅचवा वर्ष है। कावड यात्रा के संयोजक एवं क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बैठक मे बताया कि इस वर्ष कावड यात्रा मे श्रध्दालुओ द्वारा बिलपत्र भी भगवान झिर्णेश्वर को अर्पित किए जाएगे। कावड यात्रा मे बालीपुर धाम के गुरूदेव योगेशजी महाराज, पाॅच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर राजगढ के गुरूदेव पुरूषोत्तमजी महाराज, बाण्डीखाली धाम के गुरूदेव कैलाशगिरीजी महाराज अपना सानिध्य प्रदान करेंगे। बैठक मे ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नगर परिषद् अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, पार्षद गोविन्द पाटीदार, महेश जायसवाल, धीरज गौराना, देवीलाल भिडोदिया, अमरसिंह गुण्डिया, भरत सिंगार, भादरसिंह सिसौदिया, जीवनसिंह सिसौदिया, मांगीलाल डामर, सचिन परदेशी, सुरज सिन्दडा, सुरज सौलंकी, बलराम मकवाना, राकेश बारिया, शंकर मामा, बबलु, शिवम मावी, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दीपक जैन ने किया।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...