राजगढ़(धार)। मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा के 38 वे पुण्यस्मृति दिवस पर शुक्रवार को हजारो गुरु भक्तो का जन सैलाब अपने आराध्य गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए गुरु समाधि स्थल सौभाग्यतीर्थ सगोद रोड़ रतलाम पहुंचा, प्रातः चौमुखी पुल स्थित धर्मदास मित्र मंडल स्थानक पर चातुर्मास हेतु विराजित विदुषी महासती श्री प्रविणा म.सा. के मुखारविंद से मांगलिक श्रवण करने के पशचात एक विशाल चल समारोह धर्मदास मित्र मंडल स्थानक भवन से प्रारंभ होकर रतलाम शहर के प्रमुख मार्गा से होता हुआ गुरु समाधि स्थल सगोद रोड़ रतलाम पंहुचा, चल समारोह मे स्थानीय श्री संघ के सेकडो श्रावक श्राविका एक जैसी वेष भुषा मे सम्मिलित होकर गुरु सौभाग्य प्रकाश के नाम की गगनभेदी जयकार लगाते हुए चले, समाधि स्थल पर पहुंचने के पशचात विशाल गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ, जिसमे हजारो की संख्या मे गुरु भक्तो की उपस्थिति रही, गुणानुवाद सभा करिब 2.5 घंटे तक चली, जिसमे देश के विभिन्न प्रांत से आये गुरु भक्तो के द्वारा, मालव केसरी जी म.सा के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगो का विवरण एवं गुरुदेव का गुणानुवाद किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि कन्हैयालाल भंडारी (श्री संघ अध्यक्ष नागदा धार), सुभाष पावेचा (इंदौर), महेन्द्र सेठिया( उज्जैन) थे, इस अवसर पर निरंतर 21वर्ष से खाचरोद नगर (जि.उज्जैन) से निकलन वाले पैदल यात्री संघ का समापन होने पर सभी पैदल यात्रीयो का शाल,माला एवं चाँदी के सिक्के प्रदान कर बहुमान किया गया, गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य पिन्टु वागरेचा ने बताया की पुण्यस्मृति दिवस पर देश के विभिन्न प्रांत से हजारो गुरु भक्तो का जन सैलाब समाधि स्थल पर पहुंचा, इन्दौर शहर के महावीर भवन मे चातुर्मास हेतु विराजित प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के सानिध्य मे पुण्यतिथि दिवस पर 600 से अधिक तेला तप की तपस्या हुई, सभी तपस्वीयो के सामुहिक पारणे का लाभ महावीर भवन श्री संघ के द्वारा लिया गया, राजगढ श्री संघ का युवा मंडल भी पुण्यतिथि पर रतलाम पहुंचा, 20 वर्षो से निरंतर प्रत्येक पुण्यतिथि पर रतलाम समाधि स्थल पर पहुंचने एवं मालव केसरी जी म.सा के प्रति पुर्ण श्रद्धा समर्पण के लिए सौभाग्यतीर्थ समाधि ट्रस्ट मंडल के द्वारा राजगढ स्थानकवासी श्री संघ के हेमंत वागरेचा का शाल माला एवं श्री फ़ल के द्वारा बहुमान किया गया।