Sawan Somvar 2022 : राजगढ़ नगर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली । वही पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर पर अल सुबह से ही भक्तों का आना आंरभ हो गया था । श्रावण मास में मन्दिर पर मंशा महादेव का अभिषेक जारी है। वही रात्रि में मंशा महादेव का मनमोहक श्रृंगार किया। रात्रि में महाआरती में बड़ी सँख्या में भक्त शामिल हुए।
श्रावण के प्रथम सोमवार को बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव की शाम को प्रथम सवारी नगर के तीन बत्ती चौराहा स्थित श्री राम सरकारी मन्दिर से निकली। बाबा का सुसज्जित रथ में मनमोहक श्रृंगार किया गया। बाबा चंद्रमौलेश्वर महादेव ने मनमहेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। इसके बाद मंदिर से शंकर सवारी प्रारंभ हुई इसके बाद शंकर सवारी लाल दरवाजा चबूतरा चौक,तिलक मार्ग, गणपति अम्बिका द्वार ओर मेंन चौपाटी होते हुए पुनः श्री राम सरकारी मन्दिर पहुंची। जहा पर आरती ओर महाप्रसादी का वितरण हुआ। शाही सवारी का जगह जगह स्वागत किया गया।