स्टोरी: एक इंटरव्यू के दौरान रवि देहडू से उनके जीवन के बारे में कुछ जानकारी एकत्रित की गई जिसमें उन्होंने बताया कि वह सिरसा जिला के एक छोटे से गांव अबूबशहर के रहने वाले है। उनका जन्म 15 जनवरी 1997 में अबूबशहर गांव में ही हुआ उन्होंने अपनी पढ़ाई अपने गांव व जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां, से 12वी की व आगे की पढ़ाई सेठ बिहानी कॉलेज ,श्री गंगानगर से की।
रवि देहडू का बचपन से ही कुछ अलग करने का जुनून था पढाई के साथ साथ रवि की रुचि वीडियोग्राफी में थी । रवि धीरे धीरे वीडियोग्राफी के बारे में इंटरनेट के माध्यम से सीखने लगा व समीर बिश्नोई के साथ म्यूजिक वीडियो करने लगा। उस दौरान संदीप अरोड़ा व इरफान सेख ने काफी सहयोग किया। उसके बाद इनसाइड मोशन पिक्चर में vfx कोर्स कर पंजाबी गानों में कदम बढ़ाया जिस दौरान रवि ने Meri Marzi- Parmish Verma, Mexico -Karan Aujhla , Shanti- Milind Gaba, Chandi ki Pajeb- Sameer Bishnoi, Shreeam Pagal- Sundhi Chauhan व बहुत से गानों में कार्य किया । उसके बाद रवि ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम बढ़ाया ।
रवि देहडू ने सुधांशु पांडे की फ़िल्म "ए डे टर्न्स डार्क" जिसके डायरेक्टर सुनील सिहाग के साथ एडिटर के रूप में कार्य किया जो जल्द ही एक बड़े पर्दे पर रिलीस होने वाली है। व इसके साथ साथ गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फ़िल्म में एडिटर के रूप में कार्य किया है जो अगले साल 2023 में आप सभी को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी।
रवि देहडू ने अपने बारे में बताया कि वो एक छोटे से गांव अबूबशहर के रहने वाले है उनके पिता एक किसान व माता गृहणी है । रवि देहडू का मानना है "सोशल मीडिया का उपयोग केवल अपने काम के प्रचार के लिए करे । क्योंकि आज के समय मे सोशल मीडिया युवाओ के लक्ष्य को रोक रहा है"