सीहोर : जिला युवा अधिकारी श्रीमती निक्की राठौर के निर्देशानुसार नेहरु युवा केन्द्र सीहोर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के उपलक्ष्य में ग्राम बड़नगर माध्यमिक शाला में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाला प्रभारी महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि योग संस्कृति और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम है और निरोगी रहने का माध्यम है। स्वयंसेवक मेघा महेश्वरी, पवन पंसारी, रानी वर्मा द्वारा युवाओं को सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भ्रामरी आदि का अभ्यास कराया और योग करने के लाभों से अवगत कराया। सभी ने नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुनील परमार, राधा चौरसिया, विकास, पवन कुमार और अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment