BREAKING NEWS
latest



 

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार,शाखा राजगढ़ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया



  राजगढ़(धार)। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार,शाखा राजगढ़ ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन ओसवाल धर्मशाला किया है। इसमे योग शिक्षक कमलेश सोनी ने सभी को योग क्रियाओं को कराया। योग शिक्षक कमलेश सोनी का योगभ्यास कर रहे सदस्यों ने स्वागत भी किया।





  उल्लेखनीय है कि नगर के एक ज्वेलर्स संचालक कमलेश सोनी लगभग 15 वर्षो से योगगुरु स्वामी बाबा रामेदव से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में गुरु दीक्षा लेकर गुरु माना जिसके बाद उनकी प्रेरणा से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार,शाखा राजगढ़ में निःशुल्क संचालित कर रहे है। उन्होंने निःशुल्क योग सीखा कर लोगो के अनेक रोगों को ठीक कर चुके है। 

« PREV
NEXT »