BREAKING NEWS
latest


 


सीहोर : नशे से न मरकर देश के लिए हों शहीद - क्षेत्रीय निदेशक कबीर

 




 
 सीहोर । नशे के दुरूपयोग और तस्करी के खिलाफ  अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में हिताय जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस, हिताय एवं स्काउट तथा गाइड के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के रासेयो क्षेत्रीय निदेशक ए.एस. कबीर, युवा अधिकारी दीपेंद्र उपाध्याय एवं जिला न्यायाधीश मुकेश दांगी उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आर. के. बांगरे द्वारा दिया गया। मुख्य वक्ता एवं विशिष्ठ अतिथि युवा अधिकारी व न्यायाधीश ने प्रेरक उद्वोधन देकर प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री कबीर ने नशे से दूर रहने, सकारात्मक व्यक्तित्व बनाने एवं समाज में जागृति लाने हेतु युवाओं से अपील की। साथ ही  रक्तदान करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। जिले में श्रेष्ठ कार्य कर रहे युवाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, जिसमे ग्लोबल यूथ एंबेसडर उमेश पंसारी, प्रीआरडी निहारिका गुप्ता एवं अमित शर्मा, स्टेट कैंपर शिवानी प्रजापति एवं आशीष, एनआईसी अतुल वर्मा सहित गिरधर, योगेश,यशिका,अरुण,तरुण, ओमप्रकाश शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश पंसारी एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र राय द्वारा व्यक्त किया गया।
« PREV
NEXT »