BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ में जय राजपुताना संघ के द्वारा लगाया जायेगा तीन दिवसीय शिविर





  राजगढ़(धार) - जय राजपुताना संघ के संस्थापक विश्व नाथ प्रताप सिंह रेटा व प्रदेश संयोजक लाखन सिंह कठोडिया  राजगढ के सुंदर भवन में पहुंचे थे उन्हें सभी राजपूत समाज के लोगों से मुलाकात की ओर जय राजपुताना संघ की रिति निति के बारे में समाज जनों से चर्चा की वही क्षत्रिय राजपूत समाज राजगढ के युवाओं ने तीन दिवसीय शिविर के बारे में चर्चा की तो उन्होंने जल्दी ही शिविर लगवाने की बात कही। गौरतलब है कि तीन दिवसीय शिविर में साफा प्रशिक्षण,लठ बाजी, धनुर्विद्या, तलवार बाजी के साथ आध्यत्मिक बौद्धिक योग व सामाजिक संस्कारों के बारे में बताया जाता है। सरदारपुर तहसील में पहली बार शिवर होगा।इस दौरान समाज के जीवन सिंह पंवार, धर्मेंद्र पड़ियार,लखन बारोड,संजय पंवार, हिम्मत बारोड व उज्जवल बारोड उपस्थित थे।वही समाज के राजेंद्र सिंह पंवार सहीत सभी ने विश्व नाथ प्रताप सिंह रेटा का सम्मान भी किया। जानकारी मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह चावडा ने दी।

« PREV
NEXT »