BREAKING NEWS
latest

सपन जैन बने नूतन मुनि श्री शौर्य रत्न सागर,रविवार को होगी अंजनशलाका प्रतिष्ठा,व 26 वी नगर चौरासी का होगा भव्य आयोजन

 



  राजगढ़(धार)। श्री आदेश्वर जिन मंदिर अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के नवम दिवस पर पूज्य गुरुदेव की पावन निश्रा में भवानीमंडी के सपन जैन व्होरा अब नूतन मुनि श्री शौर्य रत्न सागर जी म.सा. से जाने जायेगे। आचार्यश्री विश्व रत्न सागर सूरीश्वरजी म सा के दसवें शिष्य के रूप में आज सयंम पथ पर आरूढ़ हुए ।रविवार को मूलनायक परमात्मा श्री आदेश्वर जी सहित मंदिर जी मे प्रतिष्ठा होगी,इस अवसर पर नगर चौरासी में हज़ारो लोगो द्वारा प्रसादी ग्रहण करेंगे।









 साधु साध्वीजी ने दिया आशीर्वाद - युवा हृदय सम्राट आचार्य भगवंत श्री विश्व रत्न सागर सूरीश्वरजी म सा ने अपने दसवे शिष्य के रूप में आरूढ़ हुए नूतन मुनि शौर्य रत्न सागर जी म सा की सभी आवश्यक क्रियाओं को सम्पन्न करवाया।इस अवसर पर वागड़ भूषण आचार्यश्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वरजी म सा , उपाध्याय श्री वैराग्य रत्न सागर जी , गनिवार्यश्री श्री आदर्श रत्न सागर जी म सा आदि साधु साध्वीजी जी भगवंतों ने नूतन मुनि को आशीर्वाद प्रदान किया।

 संगीयमय भक्ति से भावविभोर - अखिल भारतीय संगीतकार नरेंद्र वाणीगोता ने भक्ति का ऐसा जादू बिखेरा सारी विनीता नगरी भक्ति मय होकर उपस्थित जनमेदनी नृत्य करते झूम उठी।

 सपन जैन बने बने मुनि श्री शौर्य रत्न सागर - वीरो की धन्य धरा राजस्थान की मिट्टी ऐसे तो रणभूमि के वीरो से विश्व विख्यात है परंतु आज राजस्थान के भवानीमंडी निवासी मुमुक्षु सपन जैन बोहरा संसार का त्याग कर ,घर परिवार रिश्ते नाते तोड़कर , सयंम के रंग में रंगने वाले , संयम का श्रृंगार  कर प्रवज्या थामकर सयंम के पथ पर अग्रसर हो गये। संसार के सुख को त्याग कर धवल वस्त्र धारण कर अब अपने जीवन को साधु के रूप जी कर आत्मा को पावन करेंगे , अपने तप और त्याग से।

  रविवार को प्रतिष्ठा ---- अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के दशम दिवस पर आचार्य , साधु - साध्वीजी भगवंतों की पावन निश्रा में प्रभु श्री आदेश्वर जी आदि परमात्मा सर्वातिश्रेष्ठ शुभ लग्न में गादिनशिन होंगे साथ ही ध्वज दण्ड कलशारोहण आदि कार्य सम्पन्न होंगे।

 पुष्प वर्षा---- अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव निमित श्री आदेश्वर जिन मंदिर ओर नवरत्न  हेम कमल शत्रुंजय धाम की प्रतिष्ठा अवसर पर पुष्प वर्षा की जावेगी।

 26 वी नगर चौरासी कल - अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित श्री सुधीर कुमार जवाहरलाल पन्नालाल जी जैन परिवार राजगढ़ वालो को नगर चौरासी का लाभ मिला है। लाभार्थी परिवार ने सभी से भावभरी विनन्ति की है नगर चौरासी में पधारकर प्रसादी ग्रहण करने की । आयोजक श्री ऋषभदेव मोतीलाल पेढ़ी ट्रस्ट ने नगर वासियो से नगर चौरासी में प्रसादी ग्रहण करने की विनंती की।कल रविवार को 26 वी नगर चौरासी का भव्य आयोजन होगा।

« PREV
NEXT »