BREAKING NEWS
latest

जैन धर्म संस्कार शिविर का हुआ आयोजन,प्रतिदिन प्रवचन की गंगा बह रही है

 


  राजगढ़(धार)। वर्तमान मे धर्म संस्कार से विमुख हो जैन बंधुओ मे धर्म संस्कार के बीजारोपण हेतु मधुर व्याख्यानी युवा संत पूज्य श्री गिरीशमुनि जी म.सा के द्वारा स्थानक भवन पर  रविवार को 1घंटे के लिए जैन धर्म संस्कार शिविर का आयोजन किया गया,शिविर मे श्री संघ के अनेक श्रावक श्राविका बच्चे आदि भाग ने लेकर जैन धर्म के महत्व को समझा।

  गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की तपस्वीराज पूज्य श्री दिलीपमुनि जी म.सा आदि ठाणा 4 स्थानक भवन चबुतरा चौक पर विराजित है, संत मंडल के प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक स्थानक भवन पर हो रहे हैं, रविवार को पूज्य युवा संत श्री गिरिशमुनि जी म.सा के द्वारा प्रातः 7.45बजे से 8.45बजे तक 1घंटे के लिए धर्म संस्कार शिविर का आयोजन किया गया, शिविर मे भाग लेने वाले सभी बंधुओ को पूज्य युवा संत श्री गिरिशमुनिजी म.सा के द्वारा जैन धर्म के महत्व ओर जैन धर्म संस्कार के बारे में विस्तृत रुप से समझाया गया, शिविर मे उपस्थिति सभी सदस्यो को पूज्य श्री के द्वारा अनेक प्रकार के पाप कार्य जैसे मोबाइल के उपयोग से होने वाली हानी, प्रेम विवाह से होने वाले दुषपरिणाम, माता-पिता की उपेक्षा करने से होने वाली हानी, धर्म ओर गुरु भगवंत के प्रति की गई अवेहलना से होने वाले पाप बंध, आत्म हत्या के विचार करने मात्र से होने वाले पाप बंध आदि अनेक पाप कार्य के बारे मे समझाते हुए पाप कार्य नही करने की प्रेरणा प्रदान की गई, युवा संत श्री की प्रेरणा से प्रभावित होकर शिविर मे उपस्थित अनेक युवक युवती ने उक्त पाप कार्य नही करने के प्रत्याख्यान लिये, प्रत्याख्यान पुज्य श्री अभयमुनि जी म.सा के द्वारा करवाये गये, शिविर मे भाग लेने वाले सभी सदस्यो को 50 रुपये की प्रभावना का वितरण बाबूलाल जी मूणत परिवार के द्वारा किया गया।

 शिविर की समाप्ति के पशचात प्रवचन प्रारंभ हुए, धर्मसभा मे तपस्वीराज पूज्य श्री दिलीपमुनि जी म.सा  के द्वारा सामायिक एवं प्रतिकमण के महत्व को समझाते हुए कहा गया की जैन कुल मे जन्म लेने प्रत्येक व्यक्ति को एक सामायिक प्रतिदिन करना चाहिए,सामायिक का अत्यंत महत्व है, आगे पूज्य श्री ने फ़रमाया की जीन-जीन लोगो को प्रतिकमण आता है उन्हें प्रतिदिन दोनो समय प्रतिकमण करना चाहिए ओर जो जो लोग प्रतिदिन प्रतिकमण नही कर सकते उन्हें पख्खी पख्खी पर्व पर प्रतिकमण अवश्य करना चाहिए, अंनत पुण्यवानी से मिले इस मानव भव को सार्थक करने का पुरुषार्थ अवश्य करे ये मानव जीवन दोबारा मिलने वाला नहीं है। 

 समाज के वरिष्ठ संरक्षक भेरुलाल वागरेचा ने बताया की अनेक वर्ष के पशचात श्री संघ को 9 संतो का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ, जिनमे से पुज्य श्री हेमंतमुनि जी म.सा आदि 3 संत का विहार कुशलगढ़ की ओर हुआ ओर पूज्य श्री संयतमुनि जी म.सा आदि दो संतो का विहार दसई के लिए हुआ ।

 समाज के आशीष वागरेचा ने बताया की पूज्य तपस्वीराज श्री दिलीपमुनि जी म.सा आदि 4 संत  स्थानक भवन चबुतरा चौक पर विराजित है, संत मंडल के प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 9बजे से 10बजे तक स्थानक भवन पर हो रहे हैं, प्रवचन मे सकल श्री संघ के श्रावक श्राविका वर्ग की बड़ी संख्या मे उपस्थिति रह रही है। जानकारी प्रवीण वागरेचा ने दी

« PREV
NEXT »