राजगढ़(धार)। पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी महाराजा के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरिश्वर जी म सा आदि ठाणा का मध्यप्रदेश के थादंला नगर मे भव्य मंगल प्रवेश मे अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो ने पहुँच कर गच्छाधिपतिश्री के वन्दन कर आशीर्वाद लिया।
श्री राजेन्द्र भवन राजगढ़ मे अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् सदस्य व पाठशाला के शिक्षको के साथ चर्चा की आज परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जी धरू मुम्बई के नेत्वृत मे राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर जी लोढा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धर्मचन्द जी बोहरा व प्रचार मंत्री मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा होकर राजगढ़ मे परिषद् परिवार की बैठक लेकर चर्चा की। श्रीसंघ वरिष्ठ भेरूलाल जी भंडारी ,स्थानीय शाखा के नवयुवक परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल मामा , महिला परिषद अध्यक्ष सीमा मोदी ,तरुण परिषद अध्यक्ष धवल डांगी व महेंद्र छाजेड़, विजय मामा, अशोक मामा, शिखर मोदी ,पारस मोदी, नितिन भंडारी, सोमिक मंडवाड़ा, चर्चित भंडारी , कांताजी मंडवाड़ा , प्रमिला भंडारी, मानकुमार मोदी रजनी मामा , अंकिशा पुरानी, सुनीता जैन ज्योति मंडवाड़ा, शारदा जैन, श्रीकांता बाफना, रानी जैन ,सरिता मामा , सोनू लोड़ा व पदाधिकारीयो सहित सदस्यो ने बैठक में भाग लिया ।सभी अतिथियो का बहुमान किया गया।
बैठक में अतिथियों द्वारा श्री कांतिलाल जी भंडारी एवं दिनेश जी मामा को याद किया गया उन्होंने उन्होंने बताया इन दोनों की कमी श्री संघ, परिषद परिवार मैं बहुत खलती है संचालन कीर्ति भंडारी ने किया। आभार हर्ष बाफना ने माना। कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों द्वारा परिषद भवन का अवलोकन किया गया|