राजगढ़(धार)। मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा के सुशिष्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के पावन सानिध्य मे रतलाम शहर मे 6 अप्रेल बुधवार को आयोजित मुमुक्ष शांतिलाल जी गांधी निवासी रतलाम एवं राजगढ नगर के समीप ग्राम अमोदिया के अजैन परिवार मे जन्मी बहन कु.ज्योति चौहान के भव्य भगवती दीक्षा मोहत्सव मे सम्मिलित होने के लिए राजगढ स्थानकवासी श्री संघ के सदस्यो का संघ बुधवार को प्रातः रतलाम जायेगा ।
गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के मुखारविंद से रतलाम शहर मे दो मुमुक्ष संयमी आत्मा दीक्षा को अंगीकार करने जा रही है, मुमुक्ष शान्तिलाल जी गांधी(64वर्ष) जो रतलाम शहर के ही मुल निवासी है एवं पिछले 3 वर्षो से पुज्य प्रवर्तक श्री के पावन सानिध्य मे वैरागी अवस्था मे रह कर ज्ञान अर्जन कर रहे थे, एक ओर मुमुक्ष आत्मा कु.ज्योति बहन चौहान(18वर्ष) जो राजगढ नगर के समीप ग्राम अमोदिया के रूपसिंहजी/शांतिदेवी चौहान की छोटी पुत्री है,जो पिछले 7वर्ष से पुज्य महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन के सानिध्य मे वैराग्य अवस्था मे रह कर ज्ञान अर्जन कर रही है, मुमुक्ष ज्योति बहन चौहान की बड़ी बहना कु.लक्ष्मी चौहान (वर्तमान मे पुज्य लाभोदया जी म.सा) जो की महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन की शिष्या है, दोनो बहनो ने अजैन परिवार मे जन्म लेने के बाद भी जैन धर्म से प्रभावित होकर संयम पथ की कठिन डगर पर चलने का साहस किया है, ये राजगढ नगर के लिए एवं स्थानकवासी संघ के लिए बड़ा गर्व का विषय है।
यात्रा संघ के संयोजक पिन्टु वागरेचा एवं वर्धमान खाबिया ने बताया की मुमुक्ष शांतिलाल जी गांधी दीक्षा के पशचात प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा के शिष्य बनेगे एवं कु.ज्योति चौहान महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन की शिष्या बनेगी, दीक्षा मोहत्सव मे अभिग्रहधारी पुज्य राजेशमुनि जी म.सा,पुज्य महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा(दमुजी म.सा),पुज्य श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन,पुज्य श्री चंदनबाला जी म.सा,पुज्य श्री धर्मलता जी म.सा,पुज्य श्री चेतना जी म.सा सहित 50 साधु साध्वी जी म.सा उपस्थित रहेगे।
समाज के शैतानमल वागरेचा एवं ज्ञानचंद खाबिया ने बताया की दीक्षा का आयोजन रतलाम धर्मदास मित्र मंडल स्थानकवासी श्रावक संघ एवं सौभाग्य अणु प्रकाश दीक्षा मोहत्सव समिति के सदस्यो के द्वारा सगोद रोड़ स्थित सौभाग्यतीर्थ समाधि परिसर मे किया जायेगा।
श्री संघ के राजेश मूणत के द्वारा बताया गया की दीक्षा मोहत्सव मे सम्मिलित होने के लिए स्थानीय संघ के साथ ही देशभर के श्री संघो के हजारों श्रावक श्राविका रतलाम जायेगे।
संघ संरक्षक भेरुलाल वागरेचा व संघ अध्यक्ष नरेन्द्र मूणत ने बताया की प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के पावन सानिध्य मे आयोजित दीक्षा महोत्सव मे भाग लेने एवं प्रवर्तक श्री सहित सभी साधु साध्वी जी म.सा से दीक्षा के पशचात राजगढ पधारने की विनती करने के लिए स्थानीय श्री संघ के 50 सदस्यो का संघ रतलाम जायेगा।