राजगढ़ (धार)। जैन धर्म का पवित्र तीर्थ पालीताना में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फाल्गुनी तेरस की छः गऊ की यात्रा का आयोजन १६ मार्च २०२२ को होगा जिसमें मध्यप्रदेश से मालवा श्री संघ को भी पाल लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
समिति अध्यक्ष बाबूलाल मामा ,बसंतीलाल लोढ़ा , मनोहरलाल राठौर कान्तिलाल जैन , कैलाश धारीवाल नरेन्द्र गुगलिया कमलचंद जैन आदि ने सभी धर्मालुओं से पाल क्रमांक ७८ पर पधारकर लाभ देने की विनती की है।