BREAKING NEWS
latest


 


महिलाओं से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं - प्रधान न्यायाधीश

Mahilaon-Se-Jyada-shaktishali-Koi-Nahi-Pradhan-nyayadhish


सीहोर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता एवं लैंगिक न्याय के विषय में प्रधान न्यायाधीश रामानंद चंद, सिविल जज श्रीमति जागृति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश दांगी ने अपने विचारों से प्रेरित किया। वीफोर्स लीडर उमेश पंसारी, युवा वक्ता अनुष्का, इनरव्हील क्लब अध्यक्षा नवनीता श्रीवास्तव और रोटरी के अध्यक्ष राजेश काशिव ने अपने ने संधारणीय विकास लक्ष्यों सहित जलवायु परिवर्तन का महिलाओं पर प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में इनरव्हील क्लब की महिलाएं, कन्या महाविद्यालय की छात्राएं और स्वयंसेवक पवन, निहारिका, शिवानी, गिरधर, विनीता और सुहानी उपस्थित थे। 

« PREV
NEXT »