BREAKING NEWS
latest


 


देशप्रेमी मित्र मंडल की फ़ाग यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,डीजे,मांदल ओर नासिक ढोल पर जमकर झूमे युवा







 सरदारपुर(धार)। देशप्रेमी मित्र मण्डल द्वारा सरदारपुर नगर में पहली बार रंगपंचमी के अवसर पर श्री राधा कृष्ण फाग यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे गुजरात के लोकप्रिय गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा द्वारा सुंदर लोकगितो की प्रस्तुती दी गई, साथ ही डीजे, मांदल, नासिक ढोल पर युवा जमकर झूमे। आदिवासी नृतक दल द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी तो वही राधा कृष्ण के नृत्य ने भी खूब दाद बटोरी एवम खाटु श्यामजी का दरबार भी था। गुलाल ब्लोअर मशीन के माध्यम से 01 हजार किलो गुलाल से फ़ागयात्रियो का स्वागत किया गया। फाग यात्रा सुबह 11.30 बजे श्रीकृष्ण मंदिर गोपाल कालोनी सरदारपुर से प्रारंभ हुई जो कुम्हारगड्डा, माही मार्ग, बस स्टैण्ड, शालिनी मार्ग, मस्जिद मोहल्ला होते हुए पोस्ट आफिस के सामने समापन हुआ! इस दौरान फागयात्रा का विभीन स्थानों पर स्वागत हुआ, इस अवसर पर देशप्रेमी मित्र मण्डल के साहिल राज जैन, गोपाला पाठक, पंचु जैन, विष्णु चौधरी, मिंशु जैन, अंश मिश्रा, राज यादव, राहुल गर्ग, अखिलेश गर्ग, अंशु जैन, मयंक जोशी, लविश पाठक, विक्की गुप्ता, पार्थ मंगल, प्रखर व्यास, चिकु पंवार, संस्कार सोनी, प्रियांशु अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

« PREV
NEXT »