राजगढ़(धार)। महाशिवरात्रि के अवसर पर पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर तीर्थ पर शिव महिम्न स्त्रोत का सामूहिक पाठ रात्रि 7:30 बजे होगा इसके उपरांत मंशा महादेव की महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
परम् पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज जी ने बताया महाशिवरात्रि तो है ही लेकिन कोरोना काल के दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान धूमधाम से नही हो पाए थे,अनेक पाबंदियां थी,लेकिन अब कोरोना थम सा गया है,ओर पुनः धार्मिक आयोजन की पावन बेला शुरू हो गई ऐसे में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना अवश्य करे,दर्शन का लाभ अवश्य लेना चाहिए। शिव महिम्न स्त्रोत सभी को करना चाहिए क्योकि यह शास्त्रों के अनुसार कहा गया कि भगवान शिव को पुष्पदंत द्वारा रचित शिव महिम्न स्तोत्र से सरलता से प्रसन्न किया जा सकता है। परम स्तोत्र के रचना को सुनने व पढ़ने से भगवान प्रसन्न होते है और पापों का नाश होता है। और हम सभी को यह पाठ का लाभ लेना चाहिए। और प्राथर्ना करे कि रोग ,दोष आदि समस्या समाप्त हो और सुख और समृद्धि मिले।