राजगढ़(धार)। मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा के सुशिष्य सौभाग्यकुल दिवाकर श्रमणसंघ प्रर्वतक पुज्यपाद गुरुदेव श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय आदि ठाणा, 4 वर्ष के अंतराल के पशचात धार जिले मे पधारे! राजगढ श्री संघ के10 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को संघ के वरिष्ठ सदस्य विरेन्द्र वागरेचा के नेतृत्व मे अनारद (धार) पहुंच कर प्रवर्तक श्री से एवं सादलपुर मे विराजित पुज्य महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा से राजगढ नगर मे पधारने तथा अधिक से अधिक समय तक राजगढ श्री संघ को लाभ प्रदान करने की विनती करी, पुज्य प्रवर्तक श्री ने राजगढ श्री संघ की विनती को मानकर अप्रेल या मई माह मे राजगढ आने की स्वीकृति प्रदान करी, जिससे श्री संघ मे उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया, उपस्थित सदस्यों ने प्रवर्तक श्री की जय जयकार करते हुए पुज्य श्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करी!
संघ के पिन्टु वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री 4 वर्ष तक महाराष्ट्र राज्य मे विचरण करते हुए अनेक नगरो मे धर्म आराधना करवाते हुए फ़रवरी माह मे म.प्र. मे पधारे!
जानकारी गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतिय सदस्य हेमंत वागरेचा ने दी!