राजगढ़(धार)। राजगढ़ में श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं श्री बटुक भैरव देव की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री मारुती यज्ञ का पंच दिवसीय आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में चल रहा है। 18 फरवरी शुक्रवार को रात्रि में श्री खाटू श्याम की भजन संध्या का अयोजन किया गया। जिसमें गायक सुरभि चतूर्वेदी जयपुर जीतू भाई , सुरज कुमावत कलाकारों के भजनों पर खाटू श्याम दीवाने झूम उठे। यह आयोजन श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं श्री बटुक भैरव देव मंदिर समिति अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ राजगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
यह आयोजन पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर के ज्योतिषाचार्य परम् पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज के मार्गदर्शन में चल रहा है। आज 19 फरवरी शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड एवम भजन संध्या होगी।
कल 20 फरवरी को श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं श्री बटुक भैरव देव की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी साथ ही शाम को बांदौली (भगवान की होली) का आयोजन होगा।