राजगढ़ (धार)। युग प्रभावक आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का ३९ वा पाटोत्सव दिवस श्री संघ एवं परिषद परिवार एवं पुण्य सम्राट ग्रुप द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा हर्सोल्लास के साथ मनाया गया प्रातः परिषद भवन बस स्टैंड पर गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर सार्वजनिक रूप से मिठाई वितरण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई , तत्पश्चात राजेंद्र भवन में साध्वी जी पूण्यदर्शना श्री जी एवं श्री दर्शित कला श्रीजी आदि थाणा की निश्रा में नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ साध्वी जी के मंगलाचरण से किया गया । जिसमें दृष्टि नेत्रालय दाहोद के डॉक्टरों द्वारा आंखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों का इलाज सभी मरीजों का किया गया जिन मरीजों का मोतियाबिंद था उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए दाहोद ले जाया गया साथ ही राजेंद्र भवन में सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया जिससे समाज की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया एवं प्रभावना का वितरण किया गया।
सभी कार्यक्रम में श्री कैलाशचन्द्र
धारीवाल , श्री कांतिलाल जैन , श्री बसंतीलाल जैन , श्री मांगीलाल मामा
, महेंद्र छाजेड़,
पारस जैन, प्रणय भंडारी , नितिन धारीवाल , कीर्ति भंडारी , नितिन भंडारी शिनी
जैन , चर्चित भंडारी ,
नम्र भंडारी , श्रीमती माया जैन
एवं श्रीमती साधना जैन आदि उपस्थित थे ।