सरदारपुर(धार)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सरदारपुर टीम द्वारा मकर संक्रांति ओर प्रदेश अध्यक्ष दादा ठा. जीवन सिंह शेरपुर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिव्यांग छात्रावास मुखबधिर छात्र/छात्राओ के साथ मनाया गया। साथ ही गोसाल में जाकर पशुओ को पशुआहार (चार)खिलाया।
इस अवसर पर जिला मंत्री लोकेन्द्र सिंह बसलई, तहसील अध्यक्ष सुनिलसिंह गौड़,बदल,दीपू, राहुलसिंह , भगतसिंह, साजन बन्ना, भानुप्रतापसिंह, लोकेशसिंह, रविंद्रसिंह, अरुण पटेल, गजेंद्र पटेल, रोहित गहलोत,हरिओम पटेल, राहुलसिंह मौजूद थे।