BREAKING NEWS
latest


 


श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सरदारपुर टीम द्वारा मकर संक्रांति ओर प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन दिव्यांग छात्रावास और गौशाला में जाकर मनाया

 


  सरदारपुर(धार)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सरदारपुर टीम द्वारा मकर संक्रांति ओर प्रदेश अध्यक्ष दादा ठा. जीवन सिंह शेरपुर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिव्यांग छात्रावास मुखबधिर छात्र/छात्राओ के साथ मनाया गया। साथ ही गोसाल में जाकर पशुओ को पशुआहार (चार)खिलाया।

 इस अवसर पर  जिला मंत्री लोकेन्द्र सिंह बसलई, तहसील अध्यक्ष सुनिलसिंह गौड़,बदल,दीपू, राहुलसिंह , भगतसिंह, साजन बन्ना, भानुप्रतापसिंह, लोकेशसिंह, रविंद्रसिंह, अरुण पटेल, गजेंद्र पटेल, रोहित गहलोत,हरिओम पटेल, राहुलसिंह मौजूद थे।


 

« PREV
NEXT »