BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़: कलाग्रह के विद्यार्थियों ने लिया शृंगार का प्रशिक्षण

 

  

  राजगढ़(धार)। नगर की सामाजिक तथा कला संस्था कलाग्रह के विद्यार्थी प्रत्येक दिवस नई-नई कला को विस्तार से समझते हुए प्रयोग कर रहे । वर्तमान में नगर परिषद द्वारा आयोजित भित्ति चित्र प्रतियोगिता में भी प्रदर्शन किया तथा दिनांक 13 जनवरी को राजेंद्र नगर स्थित महादेव मंदिर में शृंगार का प्रशिक्षण लिया तथा मनमोहक रूप से महादेव को सजाया । कलाग्रह की संस्थापिका परिधि  व्यास ने बताया कि राजेंद्र कॉलोनी स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में रिदिमा जैन, देवेंद्र कुमावत, पंथ जैन तथा ऑनलाइन माध्यम से मिशि जैन, अरिहा जैन व समक्ष जैन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । मंदिर के पुजारी भूपेन्द्र तिवारी ने विद्यार्थियों को धर्म की महत्ता बतायी तथा समस्त विद्यार्थियों को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट किया । अंतराष्ट्रीय कलाकार राहुल व्यास ने बताया कि बच्चे जल्द ही एक प्रदर्शिनी में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तथा देशभक्ति पंचांग के निर्माण में सहयोग प्रदान करेंगे ।

« PREV
NEXT »